Dear Sir/Ma’am,
Greetings from Chandigarh University Uttar Pradesh.
I am pleased to share with you a press release highlighting a prestigious global recognition for Dr. Subhendu Chakroborty, Assistant Dean Research, Associate Professor and Deputy Registrar, CU UP, who has been ranked among the World’s Top 2% Scientists in the Stanford–Elsevier Global Database 2025.
Please find the press release attached for your kind reference and coverage.
……………………………………………………………………………………………………………………………………..
Photo Caption:
Photo 1: Dr. Subhendu Chakroborty, Assistant Dean Research, Associate Professor, and Deputy Registrar, Chandigarh University Uttar Pradesh
डॉ. सुभेंदु चक्रवर्ती असिस्टेंट डीन-रिसर्च, डिप्टी रजिस्ट्रार, और एसोसिएट प्रोफेसर, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश
……………………………………………………………………………………………………………………………………..
*सीयू यूपी का ग्लोबल इम्पैक्ट, डॉ. सुभेंदु चक्रवर्ती, एसोसिएट प्रोफेसर, केमिस्ट्री , सीयू यूपी विश्व के टॉप दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल, स्टैनफोर्ड–एल्सेवियर डेटाबेस में नाम दर्ज
नैनोमैटेरियल्स और सस्टेनेबल केमिस्ट्री में रिसर्च के लिए सीयू यूपी के डॉ. सुभेंदु चक्रवर्ती का नाम स्टैनफोर्ड एल्सेवियर डेटाबेस में शामिल
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुभेंदु चक्रवर्ती विश्व के टॉप वैज्ञानिकों में शामिल, छात्रों को ग्लोबल एक्सपोज़र का मिलेगा लाभ
सीयू यूपी ने गढ़ी लोकल से ग्लोबल तक की पहचान, डॉ. सुभेंदु विश्व के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल -प्रो. डॉ. टी.पी. सिंह, प्रो वाइस चांसलर, सीयू यूपी*
*उन्नाव, 24 सितंबरः* शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू रही देश की पहली एआई ऑर्गमेंटेड चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट डीन-रिसर्च, डिप्टी रजिस्ट्रार, और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुभेंदु चक्रवर्ती का नाम प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड एल्सेवियर 2025 डेटाबेस में विश्व के टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है। यह ग्लोबल रैंकिंग दुनिया भर के शोधकर्ताओं के साइटेशन इम्पैक्ट और रिसर्च के आधार पर तैयार की जाती है। खास बात यह है कि मैटेरियल साइंस के क्षेत्र में विश्वभर के 3,14,000 वैज्ञानिकों में से डॉ. चक्रवर्ती को 5,357वाँ स्थान मिला है। यह न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि सीयू यूपी की ग्लोबल रिसर्च पहचान का भी सबूत है।
डॉ. चक्रवर्ती ने नैनोमैटेरियल्स और सस्टेनेबल केमिस्ट्री में रिसर्च कर वैज्ञानिक समुदाय में नई दिशा दी है। उनकी रिसर्च आज वैश्विक स्तर पर वैज्ञानिक चर्चाओं और नई खोजों का आधार बन रहा है, और नई तकनीक व टिकाऊ विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
सीयू यूपी बना रिसर्च और इनोवेशन का हबः चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश ने अपने शुरुआत से ही इंडस्ट्री-रेडी स्किल्स, ग्लोबल एक्सपोज़र और रिसर्च पर खास ध्यान दिया है। यूनिवर्सिटी का मानना है कि केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि इनोवेशन और रिसर्च ही युवाओं को असली नेतृत्व की ओर ले जाती है।
विश्व पटल पर मिली यह पहचान न सिर्फ सीयू यूपी के लिए सम्मान है, बल्कि यह साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में भी ग्लोबल रिसर्च का मजबूत इकोसिस्टम तैयार हो सकता है।
इस अवसर पर प्रो. डॉ. टी.पी. सिंह, प्रो वाइस चांसलर, सीयू यूपी ने कहा की सीयू यूपी परिवार की तरफ़ से डॉ. सुभेंदु चक्रवर्ती को इस गौरवपूर्ण सम्मान के लिए ढेरों शुभकामनाएँ। मुझे पूरा विश्वास है कि यह उच्च स्तरीय सम्मान हमारे छात्रों, फैकल्टी और शोधकर्ताओं को शैक्षणिक उपलब्धियों में और नए मानदंड स्थापित करने के लिए प्रेरित करेगा। शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू रही चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने वैश्विक स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बनाई है। डॉ. सुभेंदु चक्रवर्ती का विश्व के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल होना इस बात का प्रमाण है कि हमारी यूनिवर्सिटी में रिसर्च और इनोवेशन को लेकर गंभीर प्रयास हो रहे हैं। सीयू यूपी वाकई अब ‘लोकल से ग्लोबल’ की मिसाल बन चुका है और यह उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। सीयू यूपी की फैकल्टी का विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों में शामिल होना हमारी शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रतीक है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी हमेशा से अकादमिक उत्कृष्टता की मिसाल रही है, और अब यह वैश्विक एक्सपोज़र सीयू यूपी में भी मिलेगा, जिससे हमारी अकादमिक यात्रा उत्तर प्रदेश में और भी प्रगति करेगी।
रिपोर्ट सर्वेश खान