*Headline*
*“युवाओं का संगम” यूनिवर्सयूएमएम 2025 में चमकी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी की प्रतिभा*
*राष्ट्रीय स्तर पर मिली बड़ी सफलता: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी के छात्रों ने चार मेडल जीतकर बढ़ाया गौरव*
*पहले ही आउट कैंपस इवेंट में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी का शानदार प्रदर्शन, दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल किए अपने नाम*
*चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में लहराया परचम, जीते मेडल*
*जेएनयू, पंजाब यूनिवर्सिटी और एलपीयू जैसे संस्थानों के बीच सीयू यूपी ने लहराया परचम, दो गोल्ड सहित चार मेडल जीतकर बढ़ाया मान*
*उन्नाव, 29 सितंबर -* महार्षि मारकंडेश्वर, मुलाना, अंबाला में आयोजित यूनिवर्सयूएमएम 2025 – नेशनल यूथ फेस्टिवल में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। 45 से अधिक यूनिवर्सिटीज़ से जुड़े 100 से अधिक संस्थानों से आए 7,000 से अधिक प्रतिभागियों के बीच, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी के छात्रों ने पहली ही बार भाग लेकर 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीतकर यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी के स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया। चाहत गुप्ता ने मिस यूनिवर्सम प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल और मॉडल हंट में सिल्वर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। वहीं, शमा गुप्ता ने मोनो एक्टिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया और सभी को प्रभावित किया। इसके साथ ही, प्रभावशाली प्रस्तुति देते हुए प्रभावलीन ने मिमिक्री प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर सीयू यूपी की उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जोड़ी। इस आयोजन में जेएनयू दिल्ली, एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों ने हिस्सा लिया। ऐसे सशक्त मंच पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी की सफलता ने इसे राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान दिलाई है। दरअसल पहली बार किसी राष्ट्रीय युवा महोत्सव में आउट-कैंपस प्रतिनिधित्व करते हुए, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश ने न सिर्फ़ भागीदारी की बल्कि चार मेडल जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की है।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, यूपी के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. डॉ. टी.पी. सिंह ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे छात्रों ने पहली बार में ही राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा और परिश्रम से यूनिवर्सिटी का नाम गौरवान्वित किया है। यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी। हम मानते हैं कि छात्रों का सर्वांगीण विकास अत्यंत आवश्यक है, इसलिए बहुआयामी शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इसी समग्र दृष्टिकोण और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है कि हमें यह महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है, जो हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
…………………………………….
*Photo caption -*
*Photo 1:चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश की छात्रा चाहत गुप्ता, जिन्हें यूनिवर्सयूएमएम 2025 में मिस यूनिवर्सयूएमएम में गोल्ड और मॉडल हंट में सिल्वर मेडल मिला।*
*Photo 2: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश की छात्रा शमा गुप्ता, जिन्होंने यूनिवर्सयूएमएम 2025 में मोनो एक्टिंग में गोल्ड मेडल जीता।*
*Photo 3:चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश की छात्रा प्रभलीन, जिन्हें यूनिवर्सयूएमएम 2025 में मिमिक्री में सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ।*
रिपोर्ट सर्वेश खान