सेवानिवृत्ति पर बाल विकास परियोजना सुपरवाइजर को दी भावभीनी विदाई
ब्यूरो रिपोर्ट अंकित कुमार रायबरेली
लालगंज (रायबरेली)। विकासखंड क्षेत्र में कार्यरत बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की सीनियर सुपरवाइजर के सेवानिवृत्ति पर सोमवार को भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में फूल मालाएं पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। सुशीला द्विवेदी ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में बांदा के मानिकपुर में सुपरवाइजर पद पर कार्यभार संभाला। इसके बाद फतेहपुर के बहुआआ में उनको तैनाती मिली। 26 वर्षों से लगातार वह लालगंज क्षेत्र में सुपरवाइजर पद पर तैनात रही। काफी समय तक उन्होंने प्रभारी सीडीपीओ का कार्यभार भी संभाला। आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभाग के कर्मचारियों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सेवाकाल पूरा होने पर उनके कार्यकाल को याद किया। इस दौरान मौजूद सीडीपीओ, सुपरवाइजर, मुख्य सेविका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। अधिकारियों ने उन्हें उपहार भेंट किए। इस मौके पर सीडीपीओ सुरेंद्र कुमार, संजय कुमार सिंह, प्रधान सहायक संतोष दिवाकर, सुपरवाइजर गीता देवी, जानकी देवी, शशांक तिवारी, मोनू द्विवेदी, रंजना तिवारी, किरन यादव सहित तमाम आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ मौजूद रहीं।