प्रकाशनार्थ
बरेली – आज दिनांक 20.09.2025 को सुफल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मानसिक चिकित्सालय बरेली में दूर दूर से इलाज कराने आये मरीजों व उनके तीमारदारों के लिये भोजन का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि डी जी सी रेवेन्यू एडवोकेट राहुल गुप्ता जी रहे।
संस्था के फाउंडर व अध्यक्ष श्री आदित्य प्रजापति (अभय) ने बताया कि सुफल वेलफेयर सोसायटी संस्था मानसिक चिकित्सालय के साथ साथ विभिन्न स्थानों पर भी भोजन वितरण का आयोजन करती आ रही है। संस्था असहाय निराश्रित लोगों के लिए भोजन के साथ कपडे, मुफ्त इलाज आदि की भी व्यवस्था करती आरही है।
भोजन वितरण में आर्थिक सहयोग प्रदेश मंत्री विश्व हिंदू महासंघ आदरणीय अशोक अग्रवाल जी और संस्था के उपाध्यक्ष एडवोकेट कौशलेंद्र जी का रहा।
भोजन वितरण में संस्था की कोषाध्यक्ष डॉ लक्ष लता प्रजापति जी, डॉ के एम प्रजापति जी , एडवोकेट संजय सिंह जी, श्री शैलेश जी एवं श्री अजय चौधरी जी का सहयोग रहा।