*प्रेस नोट*
*ऑपरेशन नन्हें फरिष्ते के तहत् आरपीएफ कानपुर ने 07 नाबालिगों को किया रेस्क्यू*
प्रयागराज मण्डल में रे0सु0ब0 पोस्ट कानपुर सेन्ट्रल द्वारा ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत् रेलवे स्टेशन कानपुर सेन्ट्रल पर आरपीएफ कानपुर सेन्ट्रल द्वारा 07 नाबालिग बालको को गाड़ी संख्या 12487 से रेस्कयू किया गया है। दिनांक 24.07.2024 को ह्यूमन ट्रैफिकिंग एवं बाल मजदूरी हेतु ले जाने वाले नाबालिग बच्चों की चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 12487 में 07 बच्चे अकेले संदिग्ध अवस्था में यात्रा करते मिले, पूछने पर बच्चों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उन्हें पोस्ट पर लाकर स्वच्छ वातावरण में पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपना नाम 1. मो० सैफी उम्र 16 वर्ष निवासी ललमटिया, (बिहार) 02. मो० तहसीन रजा उम्र-17 वर्ष निवासी अररिया (बिहार) 03. इस्तिखार उम्र 14 वर्ष निवासी अररिया (बिहार) 04. अंजर उम्र-13 वर्ष निवासी अररिया (बिहार) 05. मुस्तका उम्र 13 वर्ष निवासी अररिया (बिहार) 06. शेख रोहित उम्र 14 वर्ष निवासी कटिहार (बिहार) तथा 07. मो० सययाद उम्र 16 वर्ष निवासी अररिया (बिहार) तथा सभी ने घर से बिना परिजनों को बताकर आना बताया। सभी बच्चों को महिला स्टाफ की निगरानी में सी0सी0टी0वी0 कक्ष में सुरक्षित रखा गया है एवं उनके परिजनों को सूचित करते हुये चाइल्ड लाइन कानपुर नगर को सूचित किया गया एवं चाईल्ड लाइन कानपुर के उपस्थित होने पर अग्रिम कार्रवाई बाबत सुपुर्द किया गया। इस्पेक्टर आरपीएफ श्री एस.एन. पाटीदार ने बताया है कि
नाराज होकर घर छोडने वाले नाबालिग बालक/बालिकाओं तथा ह्यूमन ट्रैफिकिंग के तहत् बाल मजदूरी के शिकार नाबालिग बच्चों को रेस्कयू कर उन्हें घर वापस भेजने की प्रतिबद्धता दोहराते हुये चेकिंग अभियान अनवरत जारी है।
रिपोर्ट हारून जाफ़री