*लोकेशन ककरबई झांसी*
*रिपोर्टर धर्मजीत यादव **
*यूनिसेफ गांवी के सहयोग से चलाया जा रहा जन जागरूकता टीकाकरण अभियान*
ककरबई झांसी ब्लॉक बामौर के ग्राम बरमाईन , घटियारी, कचीर ,देवरी में यूनिसेफ गांवी के सहयोग से चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान में गर्भवती महिला व धात्री महिलाओं एवं टीकाकरण से छूटें हुए बच्चों के अभिभावकों को किया गया जागरूक जे एस आई के तहत चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान में कोई भी गर्भवती महिला एवं बच्चों को टीकाकरण से वंचित न रहे क्लस्टर को ऑर्डिनेटर सूर्यकांत ने बताया कि टीका कई जानलेवा बीमारियों से बचता है इसलिए सभी लोग अपने-अपने बच्चों को टीकाकरण के दिन उपकेंद्र पर अवश्य लायें आप लोगों को आशा द्वारा सूचना दी जाएगी इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर रामकिशोर पाल, कलस्टर कोऑर्डिनेटर सूर्यकांत ,आश गीता देवी, गीता सिंह, प्रभावशाली व्यक्ति धर्मजीत सिंह, उमेश कुमार गौतम, जिंदी जोशी साहित कई ग्राम की महिलाएं मौजूद रही