0 कावड़ यात्रा को लेकर काजी कमालपुर पुलिस ने पंडाल लगाकर कावड़ यात्रा जा रहे लोगों को जलपान की व्यवस्था की ।
जनपद सीतापुर से इस वक्त की बड़ी खबर आपको ले चलते हैं जिला सीतापुर के थाना इमलिया सुल्तानपुर के पुलिस चौकी काजी कमालपुर चौराहे पर कावड़ लेकर जा रहे शिव भक्तों के लिए काजी कमालपुर चौकी इंचार्ज राम सुरेश चौधरी ने चौराहे पर पंडाल लगाकर उनके लिए जलपान की व्यवस्था की और नहर पुलिया पर सकरी नहर पुलिया पर रस्सी बांधकर होर्डिंग लगाए रेफरी लेटर लगाए हैं जिससे आने-जाने वाले कावड़ यात्रा में शिव भक्त को किसी प्रकार की कोई अशुद्ध ना हो इसके लिए काजी कमालपुर चौकी इंचार्ज राम सुरेश चौधरी अपने काजी कमालपुर से सीतापुर लखीमपुर बॉर्डर से से कावड़ लेकर पैदल यात्रा कर रहे शिव भक्तों के साथ गाजी कमाल पूजा के इंचार्ज रमन से चौधरी उनकी पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ उनका अपने बॉर्डर तक सा कुशल पहुंचने का कार्य कर रहे हैं कावड़ ऑन के लिए पंडाल लगा हुआ है इसमें कावड़ यात्रियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गाजी कहां पहुंचा कोई इंचार्ज भी कर रहे हैं इसमें ग्राम प्रधान हाजीपुर जफर खान का सहयोग रहा है सावन माह में आने जाने वाले कावड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए गाजी कमाल पर पुलिस तीन बार रात मेहनत कर रही है जो कि जिले में उनका नाम रोशन हो क्षेत्री लोगों का कहना है ऐसे ही पुलिस अधिकारी होना चाहिए जो कि न्याय करके किसी गरीब को एन परेशान करें ऐसा ही देखने को मिल रहा है गाजी कमालपुर चौकी इंचार्ज ने किसी गरीब को परेशान नहीं कर रहे हैं
रिपोर्टर गोकरनप्रसाद व्यूरो चीफ भारत वन न्यूज चैनल सीतापुर मोबाइल नंबर 7518654968
कावड़ यात्रा को लेकर काजी कमालपुर पुलिस ने पंडाल लगाकर कावड़ यात्रा जा रहे लोगों को जलपान की व्यवस्था की
RELATED ARTICLES