प्रेस सूचना
*विश्व हिन्दू महासंघ, बरेली उ.प्र. के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बने देवेश पटेल और महानगर अध्यक्ष केशव सिंह*
दिनांक – आज 16-07-2024 को विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने अपने नए जिलाध्यक्ष की घोषणा की जिसमें बरेली जिले से देवेश पटेल जी को जिलाध्यक्ष एवं केशव सिंह जी को महानगर अध्यक्ष घोषित किया गया सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर देवेश पटेल जी को एवं केशव सिंह जी को नवीन दायित्व की शुभकामनाएं दी देवेश पटेल ने कहा हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ हर समय हर परिस्थिति में साथ थे और है हमारा कार्यकर्ता कभी निराश नहीं हो सकता हमें पूर्ण आशा है कि हम संगठन को अब और मजबूती देने के लिए निरन्तर कार्य कर रहे है केशव सिंह ने कहा कि हम संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए रात दिन एक करके कदम से कदम मिलकर साथ खड़े है युवा संगठन की वो कड़ी है जो असंभव कार्य को भी संभव करने की क्षमता रखता है भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी अखिल अग्रवाल एवं विश्व हिन्दू महासंघ महानगर प्रभारी पुनीत शर्मा ने देवेश पटेल से मिलकर शुभकामनाएं प्रेषित