ब्रेकिंग न्यूज़ मलिहाबाद लखनऊ
मलिहाबाद के सहिलामऊ गांव में हुए अवैध कटान मामले में कार्रवाई शून्य।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची थी वन विभाग टीम, दो दिन बाद भी नहीं की कोई कार्रवाई।
वन माफिया ने बेखौफ होकर करीब 15-20 आम के हरे भरे पेड़ों पर चलाया था आरा।
वन विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर की थी जांच पड़ताल, टीम ने देखा था अवैध कटान।
वन माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने से कतरा रहा वन विभाग, आखिर क्यों?
दो दिन बीत जाने के बाद भी क्यों नहीं दर्ज करवाई गई वन माफिया के खिलाफ एफआईआर?
वन माफिया से सांठगांठ कर वन विभाग मामले को करना चाहता है रफा दफा।
रिपोर्ट अश्वनी कुमार