*उन्नाव ब्रेकिंग*
*🔴 उन्नाव: फोन पर बुलाकर ले गए और बेरहमी से हत्या कर नाले में फेंका शव, रात 10 बजे हुई शिनाख्त*
गंगाघाट निवासी इमरान की
हत्या से मचा हड़कंप, कॉल डिटेल से जांच तेज़
*उन्नाव | 8 जुलाई*
अचलगंज थाना क्षेत्र के कंचनखेड़ा गांव में सोमवार सुबह एक *नाले में बरामद हुए युवक के शव* ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। *शव की पहचान सोमवार रात 10 बजे इमरान उर्फ काले (30), निवासी अखलाक नगर, गंगाघाट* के रूप में हुई।
इमरान रविवार रात *किसी कॉल पर घर से निकले थे* और फिर लौटे ही नहीं। अगली सुबह उनका शव *धारदार हथियार से क्षत-विक्षत अवस्था में* मिला।
🔎 *हत्या के बाद नाले में फेंका गया शव*
* ग्रामीणों ने *सुपासी और रामचरामऊ के बीच पुलिया के पास* नाले में शव पड़ा देखा।
* *शरीर पर धारदार हथियार के गंभीर घाव* मिले।
* पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
📞 *“किसका फोन आया था?” – मौत से पहले की आखिरी कड़ी*
* पत्नी शीबा के मुताबिक, *रविवार रात 10 बजे इमरान को किसी का फोन आया था।*
* कॉल के बाद वे घर से निकले और फिर लौटे नहीं।
* *फोन स्विच ऑफ हो गया*, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ी।
👮 *पुलिस की जांच: कॉल डिटेल, संदिग्धों की तलाश*
* पुलिस ने *हत्या की आशंका पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।*
* *कुछ संदिग्धों के नाम सामने आए हैं*, पुलिस दबिश दे रही है।
* *सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड)* और *मोबाइल लोकेशन* के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
🗨️ थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया –
> “घटनास्थल की गहन छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या के तरीकों और कारणों की पुष्टि होगी। मामले में कुछ सुराग मिले हैं।”
🟧 *“विचार करने वाली बात :*
*एक आम रात, एक कॉल और फिर लौटकर न आने वाली कहानी…*
इमरान की हत्या ने फिर से यह सवाल खड़ा किया है —
🔹 क्या हम वाकई सुरक्षित हैं?
🔹 क्या फोन कॉल पर घर से निकलना अब जानलेवा जोखिम है?
*पुलिस को अब जल्द ही कातिल तक पहुंचना होगा,* वरना नाले से उठे इस शव की चीखें जिले की कानून व्यवस्था पर गहरे सवाल छोड़ जाएंगी।
*उन्नाव से मोहम्मद इरफ़ान ब्यूरो चीफ भारत वन न्यूज*