*ब्रेकिंग*
*सुल्तानपुर*
*07/07/25*
सुल्तानपुर वन महोत्सव सप्ताह,वृक्ष बारात के साथ पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल*
*
सुलतानपुर में वन महोत्सव सप्ताह का शुभारंभ बेहद प्रेरणादायक और अनूठे अंदाज़ में हुआ। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज, सुलतानपुर से एक विशेष रैली “वृक्ष बारात” का आयोजन किया गया, जिसने न केवल पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया, बल्कि एक जन आंदोलन की दिशा में सशक्त कदम भी बढ़ाया।
*वृक्ष बारात का शुभारंभ*
इस जागरूकता यात्रा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ जिलाधिकारी श्री कुमार हर्ष ने किया। उनके साथ प्रभागीय वन अधिकारी अमित सिंह और विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार तिवारी भी उपस्थित रहे।
*वृक्ष बारात का स्वरूप*
छात्र-छात्राओं ने हाथों में पौधे, आकर्षक पोस्टर और बैनर लेकर पूरे नगर क्षेत्र में रैली निकाली। पीले कपड़ों में लिपटे पौधे, पर्यावरणीय नारों से गूंजती आवाज़ें, और जागरूकता से ओतप्रोत चेहरों ने हर राहगीर का ध्यान अपनी ओर खींचा।
*नारे जो गूंजे*
“पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ”
“हरियाली है जीवन की डोर”
“एक वृक्ष – सौ सुख”
*उद्देश्य और संदेश*
इस रैली का प्रमुख उद्देश्य था पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और पौधारोपण को जन आंदोलन का रूप देना। छात्रों ने दुकानों, सार्वजनिक स्थलों और राहगीरों को पेड़ लगाने के फायदे बताए और उन्हें कम से कम एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया।
*सामूहिक संकल्प*
सभी प्रतिभागियों ने एकजुट होकर संकल्प लिया!
“हम सब एक-एक वृक्ष अवश्य लगाएंगे और अपने परिवार, मित्रों व पड़ोसियों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे, ताकि धरती को हरा-भरा और जीवन योग्य बनाया जा सके।”
*वक्ताओं के संदेश*
अमित सिंह (प्रभागीय वन अधिकारी):
“यह वृक्ष बारात बताती है कि पर्यावरण संरक्षण सिर्फ सरकार की नहीं, पूरे समाज की जिम्मेदारी है। यदि युवा आगे आएं, तो भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सकता है।”
डॉ. मनोज कुमार तिवारी (प्रधानाचार्य)
“हर पौधा एक नई उम्मीद और जीवन है
*सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट!*