*विद्युत उपखंड अधिकारीअजगैन रुद्र प्रताप के नेतृत्व में विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान*
विद्युत विभाग ने सोमवार को नगर पंचायत नवाबगंज के मार्केट एरिया में विशेष अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की ,
इस दौरान विभाग ने 45 बिजली के कनेक्शन काट दिए जिन पर कुल 3लाख 90हजार रुपए का बकाया था साथ ही 25 उपभोक्ताओं से 2लाखों 23हजार रुपए की बकाया राशि भी वसूल की गई अभियान के दौरान विभाग को कई अनियमितताएं मिली 3 कनेक्शन धारको द्वारा घरेलू कनेक्शन का दुरुपयोग कर व्यावसायिक गतिविधियां चलायी जा रही थी विभाग ने तत्कालीन इन कनेक्शन को घरेलू से कमर्शियल श्रेणी में बदल दिया इसके अलावा 3 मीटर में तकनीकी खराबी पाई गई 2 मीटर को तुरंत बदल दिया गया ,
इस कार्रवाई में अवर अभियंता विष्णु कुमार शुक्ला के साथ-साथ टी जी 2 सुनील कुमार,अभिषेक, राहुल पटेल ,अरविंद समेत अन्य विद्युत कर्मी शामिल रहे।
रिपोर्ट सर्वेश खान स्टेट हेड भारत वन न्यूज़ उत्तर प्रदेश