डिप्टी सीएम 1 नजर इधर भी
जनपद सीतापुर की तहसील मिश्रिख में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख में तैनात सभी डॉक्टर मरीजों के जेब पर डाल रहें है डाका
आप के आदेशों का नहीं हो रहा पालन बाहर से लिख रहें हे दवा मिश्रिख की पावन धरती पे डाक्टर कमा रहें पाप सरकार की मंशा पर फेर रहे पानी मिश्रिख के सरकारी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में तैनात डॉक्टर बन गए डाकू बाहर से लिख रहे दवा आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख में तैनात सभी डॉक्टर अब लुटेरे बन गए हैं
रिपोर्ट गोकरण प्रसाद