*ब्रेकिंग न्यूज मुढ़ारी जिला महोबा*
*संवाददाता –शीलू परिहार*
*सड़क पर डी जे साउंड सिस्टम की गाड़ी पलटने से मुढारी के गरीब मजदूर के 20 वर्षीय बेटे की दर्दनाक मौत से परिजनों मे छाया मातम मुहल्ले मे पसरा सन्नाटा*
कुलपहाड़ तहसील के ग्राम मुढारी निवासी मोहन अहिरवार का डी जे मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिला अंतर्गत कैडी गांव मे कुआँ पूजन समारोह जैसे मांगलिक कार्यक्रम मे दिन सोमवार को बजाने हेतु सम्मिलित हुआ था।अतः कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत वापिसी मे मुढारी आते वक्त सभी लोग डी जे गाड़ी पर सवार होकर अपने घर आ रहें थे। तभी अज्ञात मोटर साइकिल पर सवार तीन युवक भयंकर नशे की हालत मे डी जे को ओवरटेक करने लगे जिसको बचाने के चक्कर मे डी जे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी जिस पर सवार दोस्त सुरेंद्र अहिरवार एवं चाचा के लड़के विश्वनाथ अहिरवार उम्र 20 वर्ष पुत्र मुन्ना अहिरवार दुर्घटना के शिकार हो गए जिन्हें पुलिस की मदद से एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल छतरपुर भेजा गया जहाँ डॉक्टरों की टीम ने विश्वनाथ को मृत घोषित कर दिया एवं सुरेंद्र का इलाज करते हुए खतरे से बाहर बताया है।अतः विश्वनाथ के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम जिला अस्पताल छतरपुर मे कराया गया एवं शव सरकारी वाहन द्वारा मुढारी भेज कर परिजनों को सौप दिया देखते ही मुहल्ले एवं परिवारिजनों मे कोहराम मच गया।