ब्रेकिंग उन्नाव,
*कैंप लगाकर विद्युत विभाग में वसूला तीन लाख बीस हजार का राजस्व*
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की एक मुश्त समाधान योजना (ओ टी एस )का जगह-जगह उपभोक्ता ले रहे लाभ
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के तहत गांव गांव कैंप लगाए जा रहे हैं जिसमें बकाया बिजली बिल पर ब्याज में प्रथम चरण 30 दिसंबर तक 100 फीसदी छूट है
जनपद उन्नाव की ग्राम सभा कोंईथर में विद्युत उपखंड अजगैन के द्वारा कैंप लगाया गया कैंप के दौरान विद्युत विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान क्षेत्र भ्रमण कर बड़े बकायदारो के 30 डिस्कनेक्शन भी किए डिस्कनेक्शन के डर से अधिकतर उपभोक्ताओं ने कैंप जाकर अपना बकाया बिजली बिल जमा किया
कैंप का आयोजन टी जी टू आशीष कुमार के नेतृत्व में किया गया जिसमें 50 उपभोक्ताओं ने एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लिया
उपखंड अधिकारी अजगैन रुद्र प्रताप व अवर अभियंता विष्णु कुमार शुक्ला ने बताया कि50 उपभोक्ताओं ने 100 फीसदी ब्याज माफी का लाभ लेकर बकाया जमा कराया और ओ टी एस का लाभ लिया
रिपोर्ट सर्वेश खान
स्टेट हेड
उत्तर प्रदेश