प्रधान मंत्री जी के स्वच्छता अभियान पर पानी फेर रही,ग्राम पंचायत सेरुकहा में लगा गन्दगी का अम्बार बीमारी फैलने की शंका
क्षेत्र पंचायत एलिया की ग्राम पंचायत सेरुकहा में ग्राम प्रधान गन्दगी फैलाने का अभियान चला रहे हैं सेरुकहा ग्राम पंचायत में बना हुआ समुदायिशौचालय
बनने के बाद से ही बन्द पड़ा है जिसको सुचारू रूप से चलाने की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है मोदी ने पूरे मनोयोग से पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया लेकिन सेरुकहा प्रधान पर इसका कोई असर नहीं दिखाई पड़ा गांव के ही अंकित सिंह छोटू प्रशान्त जयकरण,फरीद, रसीद,वाहिद रमाकांत,छोटे, बब्लू,संतराम रामखेलावन आदि लोगों का कहना है गांव समुदायिक शौचालय जबसे बना अभी तक चालू नहीं किया गया है जिससे गांव वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है,। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सेरुकहा ग्राम पंचायत में व्यवस्था शीघ्र ठीक नहीं हुई तो फिर यहां ग्रामीण आगे धरना प्रदर्शन कर सकते हैं।,
रिपोर्टर गोकरनप्रसाद ब्यूरो चीफ सीतापुर मोबाइल नंबर ७५१८६५४९६८