33/11 केवी सब स्टेशन अजगैन पावर हाउस में 10 घंटे का मेगा ब्लॉक लेकर पुराने पैनलो को हटाकर नए पैनल लगाए गए
मेगा ब्लॉक के दौरान 15 नए पैनल लगाए जिसमें से तीन पैनलों को आपातकालीन स्थिति हेतु सुरक्षित रखा गया
मेगा ब्लॉक के दौरान अजगैन फीडर, नवाबगंज फीडर ,बनी फीडर, नवई फीडर ,रायपुर गढ़ी फीडर ,कत्था फैक्ट्री ,अल्ट्राटेक फीडर की सप्लाई पूर्णतया बाधित रही
विद्युत कटौती की सूचना पहले से जारी होने से क्षेत्रीय लोगों ने अपनी जरूरी काम समय से पहले निपटा लिए थे और कुछ सप्लाई को लेकर परेशान दिखे
यह कार्य विभागीय टेक्नीशियन टीम द्वारा अजगैन उपखंड अधिकारी रुद्र प्रताप एवं अवर अभियंता विष्णु कुमार शुक्ला की निगरानी में किया गया।
रिपोर्ट सर्वेश खान