*फ्लैश*
*सुल्तानपुर*
*सुल्तानपुर–बीते 9 दिसंबर को KNIT हॉस्टल के कई कमरों में एक साथ चोरी। बीटेक छात्रों के मोबाइल,लैपटॉप, आईपैड,घड़ी सहित तमाम कीमती सामान हुए चोरी। छात्रों की तहरीर पर पुलिस ने किया केस दर्ज। नगर कोतवाली के KNIT स्थित रामानुजम छात्रावास का है मामला।
*सुल्तानपुर से संतोष पाण्डेय की रिपोर्ट!*
सेवा में,
श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय
थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर
महोदय निवेदन है कि प्रार्थी उज्ज्वल जैन पुत्र सुनील जैन निवासी मकान नंबर 2 छैराहा, ग्वालियर रोड थाना कोतवाली जनपद इटावा, वर्तमान पता- KNIT सुल्तानपुर, रामानुज छात्रावास। आज दिनाँक 09/12/2024 समय लगभग सुबह 10 से 11 के बजे के बीच में अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे हॉस्टल के कमरे में घुसकर मेरा 1- Iphone -EMI No. -353017118271169
2- Macbook M2-EMI -SMF3F6L977R
3- Samsung Buds
4- Tomny HiltignBelt
5- Sonata watch
6- Apple I-Pad EMI No. -860388064617333
7- 10000 रू नगद राशि चोरी हुआ है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरी रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
धन्यवाद
प्रार्थी – उज्ज्वल जैन
पुत्र सुनील जैन
मकान नं 2 , छैराहा, ग्वालियर रोड
थाना कोतवाली जिला इटावा
मो. न. -7737445755
दिन्नांक -09/12/2024
1- उज्ज्वल जैन – कंप्यूटर साइंस
2- अभिषेक – इलेक्ट्रिकल इंजियरिंग
3- आदित्य गंगवार – इलेक्ट्रिकल इंजियरिंग
4- अतुल कटारिया – इलेक्ट्रिकल इंजियरिंग
5- अनिरुद्ध – कंप्यूटर साइंस
6- आधार कपूर – इलेक्ट्रिकल इंजियरिंग
सब ll nd (second batch) के है।
सबके मोबाइल लैपटॉप टैबलेट चोरी हुए एक साथ
एफआईआर दर्ज