कानपुर, विद्युत विभागों के निजीकरण कर अमीरी और गरीबी की खाई को चौड़ा करने की कड़ी भर्त्सना की।
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के घटक अपर श्रमायुक्त सर्वोदय नगर कार्यालय पर नारे लगा कर विरोध प्रदर्शन किया।
इंटक, एटक, एच एम एस, सीटू, ऐक्टू, ए आई यू टी यू सी ,टी यू सी सी के नेताओं ने कहा है
सूबे की सरकार अमीरी और गरीबी की खाई को चौड़ा करने का काम कर रही है।
सेवा और उत्पादन क्षेत्र में कॉर्पोरेट घरानों को शत प्रतिशत हिस्सेदारी देने से बेरोजगारों की बाढ़ आ जाएगी।
जिससे अर्थव्यवस्था पर जबरदस्त असर पड़ेगा।
असित कुमार सिंह संयोजक ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने जल्द कर्मचारी विरोधी नीतियों को वापस नहीं लिया तो सड़कों पर भीषण संग्राम देखने को मिलेगा।
प्रदर्शनकारियों मुख्य रूप से
पी एस बाजपाई, तारिणी कुमार पासवान, राजीव खरे, राणा प्रताप सिंह,रामप्रकाश राय, योगेश ठाकुर,ओपी रावत, एस ए एम ज़ैदी,उमेश शुक्ला, शशिकांत शर्मा, संजय तिवारी , देवेन्द्र सिंह, उपेन्द्र चौहान आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट हारून जाफ़री