विद्युत कर्मचारियों ने एक मुस्त समाधान योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया
जनपद सीतापुर की तहसील मिश्रिख की ग्राम सभा आट में फ्लैग मार्च निकालकर सरकार की एक मुस्त योजना के बारे में जानकारी दी ओर कहा 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक यह योजना चल रही है विद्युत कर्मचारियों ने बताया की बिजली बकाया दारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है कि इसमें अपना बकाया विद्युत बिल जमा करा कर भारी छूट पाए
इस मौके पर विद्युत उपखंड अधिकारी मिश्रित शैलेंद्र कुमार पांडे अवर अभियंता संतोष कुमार कार्यालय सहायक राम भारत टेक्नीशियन शंकर लाल विद्युत कर्मचारी मुस्ताक खान अमित शुक्ला प्रदीप राठौर
ग्राम वासी नसीम अंसारी तालिब अंसारी गुड्डू खान शकील सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट : गोकरन प्रसाद
ब्यूरो चीफ सीतापुर
मो:7518654968