Prayagraj
*थाना दारागंज पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना दारागंज पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय एडीजे 13 इलाहाबाद द्वारा निर्गत NBW सम्बन्धित मु0अ0सं0 0263/2016 धारा 8/21 NDPS ACT के वारण्टी अभियुक्त मिथुन निषाद पुत्र पंचम निषाद निवासी झोपड़ पट्टी मोरी थाना दारागंज प्रयागराज को आज दिनांक 27.02.2024 को श्मशान घाट मोरी दारागंज के पास थाना क्षेत्र दारागंज से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
मिथुन निषाद पुत्र पंचम निषाद निवासी झोपड़ पट्टी मोरी थाना दारागंज जनपद प्रयागराज, उम्र 32 वर्ष ।
*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
न्यायालय एडीजे 13 इलाहाबाद द्वारा निर्गत NBW सम्बन्धित मु0अ0सं0 0263/2016 धारा 8/21 NDPS ACT थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 बृज किशोर गौतम, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 शेष नाथ वर्मा, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. हे0का0 संजय यादव, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. कां0 विवेक सिंह, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।