PRAYAGRAJ
*थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 09 अवैध देशी जिन्दा बम बरामद*
थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 29.02.2024 को अभियुक्तों 1. नदीम खान पुत्र सलीम खान निवासी- कसारी मसारी 60 फीट रोड एम0के0 गार्डेन के पास थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज व 2. जसीम सिद्दीकी पुत्र मो0 मोसिम सिद्दीकी निवासी ग्राम झहरवा थाना जमालपुर जिला दरभंगा (बिहार) हाल पता- मुन्ना मस्जिद के पास थाना करेली जनपद प्रयागराज को धुस्सा हनुमान मंदिर के पीछे मिलिट्री जंगल थाना क्षेत्र धूमनगंज से गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से 09 देशी अवैध जिन्दा बम बरामद किये गये । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-120/2024 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. नदीम खान पुत्र सलीम खान निवासी-कसारी मसारी 60 फीट रोड एम0के0 गार्डेन के पास थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 21 वर्ष ।
2. जसीम सिद्दीकी पुत्र मो0 मोसिम सिद्दीकी निवासी ग्राम झहरवा थाना जमालपुर जिला दरभंगा (बिहार) हाल पता- मुन्ना मस्जिद के पास थाना करेली जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 27 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
*(A) अभियुक्त नदीम खान उपरोक्त के पास से-*
05 अवैध देशी जिन्दा बम ।
*(B) अभियुक्त जसीम सिद्दीकी उपरोक्त के पास से-*
04 अवैध देशी जिन्दा बम ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-120/2024 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार यादव, चौकी प्रभारी राजरुपपुर, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 सुशील कुमार सिंह, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. का0 विक्की सिंह, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।