तीसरी आंख की नजर में कैद हुई ग्राम पंचायत चन्दनपारा
सीतापुर : इमलिया सुल्तानपुर सीतापुर (भारत वन न्यूज़ ) शासन के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक के अथक प्रयास से थाना पुलिस व प्रधानों के मध्य हुई गत दिनों बैठक के क्रम में ग्राम प्रधान धनजय पाण्डेय ने अपनी ग्राम पंचायत में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर गावँ को तीसरी आंख के हवाले कर दिया है । अब गावँ की हर गतिविधि पर तीसरी आंख की नजर रहेगी श्री धनंजय पांडेय ने बताया कि शाशन की मंशानुरूप जनहित को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं । हर टर्निंग मोड़ लगे हैं । इन कैमरों से पूरा गावँ कैमरों की नजर में रहेगा ओर यह जायज घटनाओं का पर्दाफाश करने में भी मददगार करने में भी साबित होगा
रिपोर्टर: तहसील सीतापुर
सत्यम श्रीवास्तव
मो-8429083169