भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर विशाल शोभा यात्रा व विशाल भंडारा का आयोजन , सीतापुर एलिया के टिकरा जार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्य कर्ताओ ने भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विशाल शोभा यात्रा तथा भंडारे का वह सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया इस अवसर पर बताया गया कि 500 वर्ष से अधिक विवादित श्री राम जन्मभूमि पर सत्य की विजय हुई जिस पल का इंतजार था वह पूरा हुआ आज प्रोग्राम की प्राण प्रतिष्ठा है जिसको लेकर देश-विदेश और प्रदेश के लोग खुश हैं 1 फरवरी सन 1986 की बात है राम मंदिर का ताला तुड़वाने का ऐतिहासिक फैसला जिला जज कृष्ण मोहन पांडे ने दिया था पूरा देश दूरदर्शन पर आंखें जमा हुए देख रहा था और कांग्रेस सरकार को चुनौती देने वाला कम था इस फैसले को कुछ 36 साल पुराने नेहरू सरकार का ताला लगवाने और मंदिर पर पूजा अर्चना रुकवाने के उस फैसले को तोड़ा बल्कि मौजूदा राजीव गांधी की एक तरफा मुस्लिम तुष्टिकरण वाली नीति को ध्वस्त कर दिया प्रदेश में भी हिंदू विरोधी मुलायम सिंह की सरकार थी यह फैसला लेना आसान नहीं था क्योंकि पांडे जानते थे की रामलाल की मूर्ति 1949 में रखवाने के विवाद पर भी अयोध्या के के नायर को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी जिला जज पांडे को अपने राम लला के लिए यह भी मंजूर था मुलायम सिंह यादव जिला जज पांडे को हाई कोर्ट के लिए प्रमोट होने वाले थे उनका प्रमोशन रुकवा दिया जब प्रमोशन वाले जजों की सूची सुप्रीम कोर्ट में पहुंची सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पास पहुंची तो मुलायम सिंह ने एक नोट लिख कर भेजा था कि जिला अजय पांडे एक ईमानदार एवं कर्मठ व्यक्ति हैं लेकिन राम मंदिर का ताला खुलवाने का उनका फैसला सही नहीं था उससे सांप्रदायिकता का माहौल खड़ा हुआ इसलिए उनका प्रमोशन नहीं होना चाहिए आप लोग खुद सोचिए मुलायम सिंह ने एक ईमानदार व्यक्ति को सिर्फ सजा इस बात की दी उसने हिंदुओं के साथ न्याय किया और तो सुप्रीम कोर्ट ने पांडे जी को पांडे जी के नाम को मंजूरी डैडी पर मुलायम सिंह के लिखे हुए उसे नोट को देखते हुए केंद्र में कांग्रेस सरकार ने उनका नाम रखवा दिया यह थी सपा और कांग्रेस की मानसिकता जिसने टुस्टीकरण नीति के चलते एक ईमानदार जज को हिंदू समाज की भावनाओं का ध्यान रखने वाले का प्रमोशन रुकवा दिया लेकिन सरकार बदली सियासत भी बदली सियासत की ध्वनि बदली पांडे के पक्ष में विश्व हिंदू परिषद भाजपा राष्ट्रीय संघ ने सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा प्रस्तुत किया लेकिन भाजपा सरकार बनने पर कानून मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी बने उन्होंने 1991 में पांडे जी का प्रमोशन हाई कोर्ट के लिए करवा दिया सपा और कांग्रेस थे आज भी हिंदू विरोधी हैं इस अवसर पर कार्यक्रम में सहयोग करने वाले संघ के स्वयंसेवक उमेश गुप्ता विनीत गुप्ता प्रांशु गुप्ता प्रमोद सिंह रमेश सिंह हरिहर सिंह मनीष वर्मा रमेश चंद्र गुप्ता चंद्रभाल वर्मा सचिन पटेल सुमित राठौर हरिओम श्रीवास्तव सूरज गुप्ता नैमिष गुप्ता और दीपक गुप्ता कैलाश नाथ रस्तोगी संदीप सैनी आदि बहुत से लोग सहयोग करके विशाल शोभायात्रा व भंडारा सभी के सहयोग से किया गया गांव के पश्चिम टिकरा में दुर्गा मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का हवन पूजन किया गया इसी के साथ आलिया खंड के बहुत से जगह जैसे कचनार तिहार मलिकापुर मोहद्दीनपुर आदि गांव में भंडारा सुंदर कांड पाठ शोभायात्रा का कार्यक्रम किया गया इसमें 1000 लोगो ने भाग लिया रिपोर्टेर गोकरन में ब्यूरो चीफ भारत वन न्यूज़ चैनल सीतापुर मोबाइल नंबर 7518654968
भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर विशाल शोभा यात्रा व विशाल भंडारा का आयोजन #Bharat1news
RELATED ARTICLES