*—प्रकाश नार्थ—*
विषय :-
आज दिनांक – 12/2/2024भारतीय जनता। पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा विधानसभा पूरनपुर मंडल कलीनगर स्थान जमानिया खास में आज कार्यक्रम ग्राम परिक्रमा यात्रा शुभारंभ एवं उद्घाटन हुआ
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आएं भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीमान गुरभाग सिंह साथ रहे किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री मान महेश पाल वर्मा उपस्थिति रहे
जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप आये श्रीमान ऋतुराज पासवान विधायक जी के सुपुत्र रहे
इस किसान मोर्चा के द्वारा मंडल कलीनगर ग्राम जमुनिया खास में ग्राम परिक्रमा यात्रा को किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जी की अध्यक्षता में ग्राम परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम संपन्न
संचालन किसान मोर्चा जिला महामंत्री मनोज सिंह संचालक किया है
मुख्य अतिथि ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संगठनात्मक संरचना के रूप में ग्राम परिक्रमा यात्रा अंतर्गत हर गांव मंडल में जाकर चौपाल लगाकर एवं किसानों के बीच बैठकर उनकी समस्या का निस्तारण करके एवं सभी मण्डल पदाधिकारियो भी इसी प्रकार मंडल किसान मोर्चा ग्राम परिक्रमा यात्रा आयोजन करेंगे भारतीय जनता पार्टी के माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में निरंतर किसानों को समृद्धि के साथ साथ मजबूती प्रदान की जा रही है और साथ ही सम्मानपूर्वक उनको उचित मूल्यों पर खाध सामग्री देने का कार्य किया जा रहा है जैसे किसान भाइयों के लिए विभिन्न योजनाओं को उनसे जोड़ा जा रहा है फिर चाहे वह 1-पीएम किसान सम्मान निधि,
योजना तहत तहत किसानों को 6000 सालाना लगभग 11 . 27 करोड़ किसानों को मिल रहा है लगभग मोदी सरकार ने 280000 करोड़ राशि प्रदान की की जा चुकी है
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
प्रधानमंत्री जन धन योजना
के अंतर्गत 51 .42 करोड़ से अधिक खाता खोले गए जिसमें 2 . 13 लाख करोड़ की बजट राशि जमा कराई डेबिट कार्ड जारी किए 34. 95 करोड रुपए की जैसे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों के हित में 93 .068 करोड़ आवंटित मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र के लिए 2023 2024 में बजट आवंटन लगभग 5 गुना किया है 1 . 25.036 करोड़ आवंटन किया है
कृषि बजट पास किया
प्रधानमंत्री आवास योजना
के तहत 2014 2023 के बीच में 4 करोड़ 10 लाख गरीब परिवारों को अपना पक्का घर मिला लगभग 6 लाख करोड़ खर्च किए हैं मोदी सरकार
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
के तहत मोदी सरकार ने महिलाओं को एलपीजी गैस कनेक्शन माध्यम से 10 करोड़ से अधिक घरों को धुएं मुफ्त बनाया है जैसे प्रधानमंत्री सड़क योजना भारत के अन्य राज्यों क्षेत्र में मोदी सरकार ने लगभग 3.43 लाख किलोमीटर सड़क नेट वर्ग का निर्माण किया है जिसमें गांव शहरी जुड़ने में आसानी हुई
जल जीवन मिशन
के तहत लगभग 10.85 करोड़ घरों में नल से जल कनेक्शन माध्यम से सुरक्षित हुए प्राप्त पेयजल पहुंचाने का काम किया है हो ऐसी सभी योजनाओं को लेकर एवं
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के तहत पूरनपुर विधानसभा मैं मंडल कलीनगर ग्राम जमुनिया खास में ग्राम परिक्रमा यात्रा में आए हुए सभी जिला पदाधिकारी एवं मंडल के पदाधिकारी कमेटी संयोजक जैसे किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेश पाल वर्मा एवं जिला महामंत्री मुकेश वर्मा एवं मनोज सिंह आशीष मंडल उर्फ बबलू जिला उपाध्यक्ष दिलबाग सिंह भुल्लर गगन कुमार वर्मा सुखलाल कश्यप अजीत डे चंद्रशेखर राजीव कुमार मंडल अध्यक्ष रामसनेही भास्कर वीरेंद्र कुमार वेद प्रकाश महेंद्र पाल प्रधान जी शिवचरण लाल अजय कुमार रोहतास दयाशंकर सोशल मीडिया प्रभारी मुनीस मास्टर मेवाराम नरेश प्रधान इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इस काली नगर मंडल के सभी पदाधिकारी एवं जमुनिया खास की बलात्कारी एवं सभी जिला पदाधिकारी मैं सबको अपनी तरफ से बहुत-बहुत हार्दिक स्वागत अभिनंदन वंदन करता हूं एवं ढेर सारी शुभकामनाए
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिंदाबाद
जनता पार्टी किसान मोर्चा जिंदाबाद
रिपोर्ट नाविल बेग