ग्राम पंचायत कचनार में हनुमान तथा दुर्गा मंदिर पर पूजितअक्षत कार्यक्रम संपन्न हुआ ग्राम पंचायत कचनार के रमन कुमार ने सबको सूचित करके एकत्रित करके मंदिर पर अक्षत पूजन की व्यवस्था कराई कचनार के बाद से ग्रामीणों ने अक्षत पूजन कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए रमन ने कहा राम जन्मभूमि पर
अनाज कल से अयोध्या में मंदिर बना था l राजा विक्रमादित्य ने मंदिर बनवाया था उसके बाद सन 1528 में बाबर ने मुगल शासन स्थापित किया बाबर ने अपने मंत्री मीर बाकी खां को मंदिर तोड़ने का आदेश देकर वहां बावरी मस्जिद निर्माण करने का आदेश दिया मीर बाकी खा 1528 में मंदिर तुड़वाकर उसे स्थान पर मस्जिद का निर्माण कराया जिसका नाम बाबरी मस्जिद रखा सन 19 जनवरी 1885 में हिंदू हृदय सम्राट महंत रघुवर दास ने मामला उसके बाद 1949 में 22 दिसंबर को 22 दिसंबर को 1949 को राम सीता की मूर्ति राम जन्म भूमि मंदिर बाबरी मस्जिद में प्रकट हुए तब से उसे स्थान पर अंदर एक चबूतरे पर पूजा पाठ होता था और नवाज भी साइड में होते थे l तब से मुकदमा अब तक चलता रहा मनलीय उच्चतम न्यायालय के आदेश अनुसार अयोध्या में राम जन्म भूमि स्थान पर मंदिर बनकर तैयार हो गया उसमें प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होना है सभी क्षेत्र वासियों से अनुरोध है कि यह सभी लोग अपने गांव को अयोध्या तथा गांव के मंदिर को राम मंदिर मानकर पूजार्चना तथा दीपावली जैसा त्यौहार बनाएं 22 जनवरी को पूजन पाठ हवन सुंदरकांड पाठ आदि कार्यक्रम करना चाहिए। सुनील कुमार मोनू सिंह रमन सिंह गुड्डू महेश राठौर विमलेश शर्मा संगम लाल आज बहुत से लोग उपस्थित हुए रिपोर्टर गोकरन प्रसाद भारत वन न्यूज़ चैनल सीतापुर मोबाइल नंबर 75 1865 4968
ग्राम पंचायत कचनार में हनुमान तथा दुर्गा मंदिर पर पूजितअक्षत कार्यक्रम संपन्न हुआ #Bharat1news
RELATED ARTICLES