तिहार गांव के ग्राम प्रधान सहित उनके गुर्गों पर लगा सरकारी पेड़ काटने व असलहा लेकर गाली-गलोज और जान से मार देने की धमकी भी दी और दौड़ाने का आरोप तिहार ग्राम पंचायत के सरकारी पेड़ प्रधान की दबंगई द्वारा अवैध रूप से कटवाए गए प्रधान के दबंगई से गांव की जनता विरोध करने से डरती है क्योंकि पुलिस प्रधान के यहां आती -जाती रहती है
रिपोर्टर गोकरन प्रसाद ब्यूरो चीफ भारत वन न्यूज़ चैनल सीतापुर मोo 7518654968