Sitapur News: गन्ना किसानों से हो रही अवैध वसूली, देनी पड़ रही उतराई
लहरपुर/सीतापुर। जिले के गन्ना क्रय केंद्रों पर उतराई के नाम पर किसानों से अवैध वसूली की लगातार शिकायतें आती रही हैं। ताजा मामला गोकुलपुर सेंटर का है। बैलगाड़ी से यहां गन्ना उतराई के नाम पर 80 रुपये वसूले जा रहे हैं। वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बिसवां की सेकसरिया शुगर फैक्टरी का गन्ना क्रय केंद्र गोकुलपुर में संचालित है। इसी सेंटर पर किसानों से अवैध वसूली का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक लेबर बैलगाड़ी से गन्ना उतारने के लिए 80 रुपये मांग रहा है।
किसान के विरोध करने पर लेबर कहता है कि इससे कम नहीं लेंगे। किसानों के मुताबिक रुपये नहीं देने पर गन्ना वाहन से उतारने से मना कर दिया जाता है। मजबूरन रुपये देने होते हैं। जिससे किसानों में रोष है।
बोले डीसीओ, होगी मामले की जांच
गन्ना उतराई का पैसा नहीं लिया जाता है। किसान को स्वयं अपना गन्ना उतार कर केंद्र पर रखना होता है। गन्ना ट्रक पर लदवाने का काम
मिल का होता है। मामले की जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी।
– रत्नेश्वर त्रिपाठी, जिला गन्ना अधिकारी
गोकरन प्रसाद ब्यूरो चीफ सीतापुर
मो: 7518654968