ट्रैक्टर ट्राली से बाइक की टक्कर मैं 7 वर्ष के बच्चे की मौत।
मंगलवार की शाम छ:बजे इमलिया सुल्तानपुर की चौकी काजीकामलपुर क्षेत्र के बिबियापुर गांव के पास हरगांव तरफ से गन्ना लादकर आ रहे आयशर ट्रेक्टर ट्राली से काजीकामलपुर से जा रहे बाइक से भीषण टक्कर हो गई टक्कर इतनी भयंकर थी की बाईक ट्रैक्टर मैं फस गई और बाइक भी 100 मीटर तक फसी चली गई बाइक पर सवार बिहान उम्र 7 वर्ष पुत्र रंजीत निवासी धेनापुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही बाइक पर सवार रंजीत वर्मा उम्र 35 वर्ष सुभग वर्मा 32 वर्ष पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी धेनापुर थाना इमलिया सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गया सूचना पर पहुंची काजीकामलपुर चौकी पुलिस ने एंबुलेंस को देर होता देखकर डाले से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इमलिया सुल्तानपुर भेजवाया प्रभारी थाना अध्यक्ष श्रवण कुमार यादव ने घायलों को अस्पताल भेजा और ट्रैक्टर ट्राली कब्जे मैं ले लिया
रिपोर्टर गोकरन प्रसाद ब्यूरो चीफ भारत वन न्यूज़ चैनल सीतापुर मो0 7518654968