विकास खण्ड एलिया मैं सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का बोल बाला।
खंड विकास एलिया की कई ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान तारतार हो गया है जगदीशपुर गौरैया में वर्ष 2020 का प्रस्तावित सामुदायिक शौचालय अर्ध निर्मित पड़ा है धारा में मौजूद प्रधान ने कार्य तो पूर्ण कर दिया भुगतान न होने के कारण शौचालय में ताला लटक रहा है काम आवेश यही हाल रामपुर टिकवा पर वह टिकरा खुर्द का है जबकि चारों ग्राम पंचायत के पूर्व सचिव शासकीय धनराशि व्यपहरण कर या तो रिटायर हो गए हैं या दूसरी ब्लॉक में स्थानांतरित हो गए हैं शाहरुख कहां कानपुर सिमराहन उसे महमूदपुर रोहिल्ला व बसेटी आदमी कागज पर भले ही क्रियाशील चल रहे हैं परंतु उनकी हालत देनी है ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है ब्लॉक के जिम्मेदार सरकारी करने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं ऐसे में 2024 में विकास के नाम वोट मांगना सत्ता पक्ष के वर्कों को महंगा साबित हो सकता है अवगत हो कि स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत केंद्र व राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त कराने हेतु व्यक्तिगत शौचालय पर प्रोत्साहन राशि देकर हर घर शौचालय अभियान चलाकर ओOडीoएफo की घोषणा की इसके साथ-साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में 5.67 लख रुपए सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु शासकीय धनराज माहिया कराई पहला व्यक्तिगत शौचालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े ठीकरा लाभार्थी केसर बढ़कर अपनों पर प्रशासन मेहरबान रहा सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु जो धनराज ग्राम पंचायत को उपलब्ध हुई उसे धनराशि की निकासी प्रधान व सचिन ने मिलकर की अर्ध निर्माण की स्थिति में दोनों जिम्मेदार हैं टिकरा खुर्द द्वारा रामपुर टिकवापरा में सचिन के तिवारी की तैनाती के दौरान सामुदायिक शौचालय निर्माण के नाम पर शासकीय धनराशि व्यपहरण होना बताया जा रहा है तो जगदीशपुर गौरैया वडोदरा में सचिन सत्यार्थ ने घर मेल किया उमरसा व सही में भी सत्यार्थ सचिव रहे जहां सामुदायिक शौचालय निर्माण के गोलमाल पर निलंबित हुए थे फिर भी धारावाहिक जगदीशपुर गौहरैया उपेक्षा का शिकार बना रहा। धारा ब्रह्मपुर टिकवा पर के वर्तमान प्रधानों ने अधूरे निर्माण का कार्य दबाव वश पूर्ण तो करा दिया। परंतु भुगतान न होने की स्थिति में अपना ताला जड़े हैं। कैंनपुर में टैंक तक जाने वाली पाइप टूटी पड़ी है गांव में काफी दूर होने के चलते उपयोग विहीन रहकर जर्जर होता जा रहा है। सेमराहन में चारों तरफ कृषि यंत्र खड़े दिखते हैं जो कभी न खुलने का स्वयं गवाह बना हुआ है मामले को लेकर सहायक विकास अधिकारी रमेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि समय-समय पर जांच कर सख्त हिदायत व नोटिस दी जाती है। पुनः जांच कर कार्यवाही की जाती है।
रिपोर्टर गोकरन प्रसाद ब्यूरो चीफ भारत वन न्यूज़ चैनल सीतापुर मोबाइल नंबर 7518654968
विकास खण्ड एलिया मैं सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का बोल बाला #Bharat1news
RELATED ARTICLES