सीतापुर: अवैध क्लीनिक में प्रसव, महिला की मौत
सीतापुर। रेउसा इलाके में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकं पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। कस्बा मारूबेहड़ निवासी अख्तर जहां को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने कस्बे के एक क्लीनिक में शनिवार को भर्ती कराया था।अख्तर जहां ने यहां एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद उसकी हालत लगातार बिगड़ने लगी। इस पर क्लीनिक संचालक ने उसे रेफर कर दिया। परिजन महिला को बहराइच लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। एसीएमओ डॉ. कमलेश चंद्रा ने बताया जानकारी मिली है। अस्पताल की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।
गोकरन प्रसाद
मो:7518654968
ब्यूरो चीफ सीतापुर
भारत 1न्यूज़ चैनल