गुजरात
अहमदाबाद
सरकार का बनि चिंतित:गुजरात के ग्रामीण विस्तारो को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए और कोरोना की तीसरी लहर के सामने बचाव के लिए कल कोर कमिटी की मीटिंग कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए गुजरात सरकार अभिसे तैयारियां चालू करदी है।और अभी गुजरात राज्य कोरोना की दूसरी लहर में जजुम रहा है।तभी देश के स्वास्थ्य निष्णातो ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर ओर भी गंभीर और घातक है जिस की तैयारियां अभिसे गुजरात सरकार ने करनी सुरु करदी है एस मुख्य मंत्री विजय रुपाणी जी ने बताया।
गुजरात से मोहम्मद शाहिद की रिपोर्ट