प्रेस नोट
छतरपुर पुलिस
*थाना गौरिहार में जुआ के फड़ में मारा छापा,6 जुंवारी गिरफ्तार, नगद राशि 24720, 5 मोबाइल, 4 मोटरसाइकिल सहित करीब 2 लाख से अधिक की संपत्ति जप्त*
छतरपुर पुलिस द्वारा जुआ सट्टा खेलने वालों एवं संचालन करने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
रात्रि में थाना गौरिहार क्षेत्र के ग्राम परसितपुर में जुंवे के फड़ संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई।
पुलिस टीम ने ग्राम परसितपुर में स्कूल के पास संचालित जुंवे के फड़ में छापामार कार्यवाही की। हार जीत का दाव लगा रहे 6 जुंवारी एवं जुंवे के फड़ से 24720 रुपये नगद राशि, ताश की गड्डी, प्रयुक्त 5 मोबाइल फोन, 4 मोटरसाइकिल कुल संपत्ति कीमत करीब 2 लाख रुपये की संपत्ति जप्त की गई। जुआ खेल रहे 6 आरोपियों
1. सोनू पटेल पिता कम तो पटेल निवासी ग्राम परसितपुर
2. कमलेश पटेल पिता भाई लाल पटेल निवासी ग्राम बड़नपुर
3. छोटेलाल पटेल पिता बेटा लाल पटेल निवासी ग्राम बड़नपुर
4. रविंद्र कुमार अनुरागी पिता वंश गोपाल निवासी ग्राम राजापुर
5. हर प्रसाद पटेल पिता देवी चरण निवासी ग्राम बेनीपुर
6. रवि शंकर पटेल पिता शिवनारायण निवासी ग्राम परसितपुर
को अभिरक्षा में लेकर थाना गौरिहार में जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर न्यायालय उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया।
उक्त कार्यवाही एसडीओपी लवकुशनगर श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उदयवीर सिंह तोमर, चौकी प्रभारी पहरा प्रमिला यादव, सहायक उप निरीक्षक जीवन लाल प्रजापति, प्रधान आरक्षक राजन सिंह, आरक्षक दीपक, आरक्षक संदीप पाठक, आरक्षक शिवम परमार, आरक्षक कमलेश लोधी, आरक्षक महेंद्र सचान , आरक्षक धर्मेंद्र यादव, आरक्षक विकास सिंह की अहम भूमिका रही।
रिपोर्ट अमर सिंह