बांदा इस कोरोना काल में अंतिम संस्कार में शामिल हिंदू मुस्लिम भाइयों की एकता
आपको बता पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बांदा का है जहां आज
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कोरोना काल में भी देखने को मिला गंगा जमुनी एकता का मिसाल बांदा चित्रकूट मंडल भाजपा नेता मनोज गुप्ता जी की माता जी का देहांत हो गया जिससे शहर के मुस्लिम भाइयों ने माता जी के अंतिम संस्कार मुक्ति धाम जाकर गुप्ता परिवार व रिश्तेदारों और हिंदू मुस्लिम भाई एकता भाईयो द्वारा उनका अंतिम संस्कार किया गया।
जहा इस महामारी को लेकर लोगो के अंदर डर सा कौफ है तो वही आज हिन्दू मुस्लिम भाइयों द्वारा एक अंतिम संस्कार यात्रा में हुए सामिल
इस यात्रा में सामिल फिरोज खान, रहीमुद्दीन, इकबाल खान बबलू, नफीस ,बब्बू, राकेश गुप्ता, सूरज, पिंटू, नवीन गुप्ता शिखर श्रीवास्तव, इत्यादि लोग सामिल रहें
रिपोर्ट इकबाल खान बांदा