बदायूं के तहसील दातागंज के ग्राम गाजीपुर से ग्राम प्रधान पद की उम्मीदवार मिंकल भइया ने भारी मतों से जीत हासिल की। जिससे गाँव के लोगों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने उम्मीदवार को उनके निवास स्थान पर जाकर जीत की बधाई दी व उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। जीत के बाद उम्मीदवार मिंकल भइया ने सभी ग्रामीणों का धन्यबाद दिया। गौरतलब है कि 15 अप्रैल को हुए जिला पंचायत ग्राम पंचायत चुनाव के परिणाम २ मई को घोषित किए गए।
ग्राम पंचायत चुनाव – बदायूं के तहसील दातागंज के ग्राम गाजीपुर से मिंकल भइया ने हासिल की जीत!
RELATED ARTICLES