#प्रधानमंत्री आवास से वंचित गरीब असहाय लोगों ने उच्चतम न्यायालय के राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के राष्ट्रीय सचिव से लगाई गुहार#,_ग्राम पंचायत ने प्रधानमंत्री आवास पात्र गरीब असहाय लोग अभी तक जिलाधिकारी
सीतापुर तथा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को बहुत से प्रार्थना पत्र अपने आवास बनवाने हेतु दिए लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई और न हीं दोबारा सर्वे हो कर आवास बनवाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई ना ही शौचालय किसी गरीब व्यक्ति के बनवाए गए गरीब और असहाय लोगों ने मजबूर होकर माननीय उच्चतम न्यायालय को सभी प्रार्थना पत्र अधिकारियों को दिए गए उसकी छाया प्रति संलग्न करके आवास बनाने हेतु माननीय उच्चतम न्यायालय के मुख्य सचिव को भेजा तथा जो गरीब आदमी है उनके पास पहले से 15-20000 रुपए नहीं है जो दे सके तब आवास बने इस कारण गरीब व्यक्तियों का आवास का शौचालय अभी तक नहीं बना है लोगों से पूछा गया तब उन सब ने बताया कि हम लोग इतने दिनों से दौड़ते दौड़ते परेशान हो गए हैं ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी तथा ऑडियो पंचायत जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री सभी को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन किसी ने हमारी अभी तक एक भी बात नहीं सुनी तब फिर हम लोगों ने सर्वोच्च न्यायालय के शरण में जाने के लिए मजबूर होकर प्रार्थना पत्र दिया हम लोगों को विश्वास है माननीय मुख्य न्यायाधीश के द्वारा हमारा कल्याण होगा हमारे ग्राम पंचायत में 85 आवास आए थे उसमें 32 ऐसे लोगों के आवास बने हैं जिनके पूरे-पूरे मकान पक्के हैं तथा कुछ लोगों के मकान में टायल भी लगा है हम लोगों ने बहुत ही खुशामद किया लेकिन प्रधान जी ने हमारी एक भी बात नहीं सुनी प्रधान रेनू यादव ग्राम जार क्षेत्र पंचायत एलिया जिला सीतापुर तथा हम प्रार्थी गड़ो ने इस आशय से प्रार्थना पत्र भेजा है की आवास पाने के पात्र गरीब असहाय जाति के लोगों का दोबारा सर्वे मुख्य न्यायाधीश अपने संज्ञान में लेकर गरीब और पात्र लोगों के आवास बनवाने की कृपा करके दुबारा सर्वे करने की कृपा करेंगे तथा अपात्र लोगो से पैसा वापस लिया जाए प्रार्थी गढ़ _भगवानदीन पुत्र नन्हा अनुसूचित जाति ,परशुराम पुत्र राम नरेश पेसा मजदूरी अनुसूचित जाति निवासी जार, ईश्वर दिन पुत्र छोटाई अनुसूचित जाति ,चुन्नीलाल पुत्र खेम करन ,नीरज पुत्र जलाल अनुसूचित जाति पेसा मजदूरी , रामावतार पुत्र प्रहलाद अनुसूचित जाति पेसा मजदूरी ,मल्लू पुत्र भवानी पैसा मजदूरी अनुसूचित जाति, काशीराम पुत्र राम रामपाल ग्राम जार ब्राह्मण, अर्जुन पुत्र कलेक्टर अनुसूचित जाति, पुजारी पुत्र कलेक्टर अनुसूचित जाति, पंकज पुत्र प्रभु अनुसूचित जाति, बिहार पुत्र मैंकू , हबीब पुत्र महबूब मुसलमान , कदीर पुत्र महबूब मुसलमान, सत्तार हुसैन पुत्र बाबू मुसलमान, दीपक पुत्र गुड्डू धोबी, सरोज पुत्र संतराम चौरसिया, छोटे पुत्र टेक्कन कोरी नवी पुत्र हजारी तेली, सुरेंद्र पुत्र मुनीजर पासी, उषा पत्नी उल्लाह वाल्मीकि निवासी जार , आदि लोग तथा वीडियो साथ में भेजे जा रहे हैं। रिपोर्टर गोकरन प्रसाद ब्यूरो चीफ भारत वन न्यूज़ चैनल सीतापुर मोबाइल नंबर 7518654968