#ट्राली से दबकर युवक की दर्दनाक मौत #_ग्राम पंचायत तिहार थाना इमलिया सुल्तानपुर जिला सीतापुर के निकट लगी महालक्ष्मी शुगर फैक्ट्री मैं गन्ने से भरी ट्रॉली ट्रैक्टरों की जाम आयदिन लगी रहती है आज की बीती रात लगभग तीन चार बजे के बीच महेश पासी उम्र 40 वर्ष पुत्र राम भरोसे निवासी ओढ़हरा थाना मितौली जनपद लखीमपुर खीरी गन्ना बेचने महालक्ष्मी शुगर फैक्ट्री में गन्ना बेचने आया था वह नीचे गिर गया भीड़ में संभल पाता तब तक उसके सिर पर गाने से लदी ट्राली का पहिया चढ़ गया इससे सर दबकर उसकी मृत्यु हो गई महेश के परिवार में तीन लड़की बालिक है उनकी शादी हो चुकी है दो लड़के हरिवंश व रामखेलावन की शादी अभी नहीं हुई है मृत्यु के समय घर पर कोई न था लड़के सब बाहर मजदूरी करने गए थे ग्रामीणों ने इमलिया पुलिस को सूचना देकर 100 का पंचनामा करके पोस्टमास्टम के लिए भेज दिया है अभी तक एफ,आई,आर दर्ज नहीं कराई गई है घर वालों के आने पर वह लोग जैसा समझेंगे वैसा करेंगे रिपोर्टर गोकरन प्रसाद ब्यूरो चीफ भारत वन न्यूज़ चैनल सीतापुर मोबाइल नंबर 7518654968







