समर्पण जीवन आश्रय संस्था के द्वारा स्लम एरिया बस्ती में बेस्ट राइटिंग एवं चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन।
समर्पण जीवन आश्रय संस्था झरिया के द्वारा साप्ताहिक पाठशाला का आयोजन किया गया इस दौरान बच्चों के बीच बेस्ट राइटिंग एवं चित्रकला की परीक्षा ली गई जिसमें प्रथम कक्षा से सातवीं कक्षा तक के बच्चो ने भाग लिया सभी उत्तीर्ण बच्चों को संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया एवम ऐसे बच्चो को चिंहित किया गया जो आर्थिक स्थिति के कारण अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पा रहे हैं ऐसे बच्चों को संस्था के द्वारा सहायता दी जाएगी एवम बच्चो के बीच चॉकलेट, बिस्किट , पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।
मौके में समर सिंह, सौरभ जयसवाल, आर्यन सैनी, अकाश कुमार , राहुल कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे।
#समर्पण_जीवन_आश्रय संस्था
#झरिया_धनबाद_झारखंड
#सेवा_परमो_धर्मा: