ब्रेकिंग ,
सरोजनी नगर लखनऊ,
बंथरा थाना क्षेत्र में समरपाली क्लीनिक के नाम से अवैध तरीके से संचालित हो रहा मानक विहीन अस्पताल,
बिना रजिस्ट्रेशन एवं झोलाछाप डॉक्टरों के सहारे संचालित हो रहा अस्पताल,
अस्पताल के बाहर गंदगी व कूड़े का लगा रहता है अम्बार ,
कई बार मरीजों की जा चुकी है जान,
क्षेत्रीय लोगों द्वारा कई बार सीएमओ से शिकायत करने के बावजूद भी नहीं हुई अब तक कोई कार्रवाई,
आशा बहू को कमीशन के दम पर तीमारदारों को फंसा कर लाया जाता है अस्पताल,
जांच और ऑपरेशन के नाम पर की जाती है उगाही,
क्षेत्र में धड़ल्ले से संचालित हो रहा मानक विहीन अस्पताल
आखिर किसके संरक्षण में चल रहा है मानक विहीन अस्पताल
रिपोर्टर
अश्विनी कुमार साहू
क्राइम ब्यूरो
लखनऊ