अंबारा पश्चिम गांव के मनसुखेश्वर शिव मंदिर में हुआ विशाल भंडारा
ब्यूरो रिपोर्ट अंकित कुमार रायबरेली
7068252575
लालगंज रायबरेली। बैसवारा क्षेत्र के समाजसेवी दीपक बाजपेई और दिलीप बाजपेई के द्वारा मां सुखेश्वर धाम शिव मंदिर अंबारा पश्चिम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । भंडारे में पहुंचे हजारों लोगों ने पूरी सब्जी और हलुआ का प्रसाद ग्रहण किया।दीपक बाजपेई ने बताया कि अंबारा पश्चिम गांव के बाहर 300 वर्ष पुराना भगवान शिव का मंदिर है ।शिवालय में अर्धनारीश्वर भगवान शिव की मूर्ति स्थापित है। प्राचीन मान्यता है कि अर्धनारीश्वर भगवान शिव की विशाल मूर्ति धरती मां की गोद से निकली है। मंदिर में आने वाले हर व्यक्ति की मनौती पूर्ण होती है। दीपक बाजपेई के द्वारा पिछले 12 वर्षों से ओम नमः शिवाय का जाप और भंडारे का आयोजन किया जाता है ।इस मौके पर प्रसिद्ध आल्हा सम्राट जयशंकर त्रिवेदी का आल्हा भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इस मौके पर भाजपा नेता दीप प्रकाश शुक्ला,शंकर सहाय बाजपेई ,नीरज तिवारी ,रजोले दीक्षित ,बिज्जू बाजपेई, त्रंबकेश्वर दीक्षित, गोपाल दीक्षित, मनीष दीक्षित, धन्नर तिवारी ,दिनेश दीक्षित, राहुल तिवारी ,डिब्बू तिवारी, गिरीश शंकर तिवारी ,बबलू बाजपेई,देवेश अग्निहोत्री ,अशोक शुक्ला ,सुशील शुक्ला , सुशील दीक्षित सहित ग्राम प्रधान राम सरोहन यादवआदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।