लोकेशन =मऊरानीपुर
*सवादाता जितेंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट मऊरानीपुर*
*मऊरानीपुर में हुआ सागर इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर क्लासेज का उद्घाटन*
मऊरानीपुर में गरौठा चौराहा तहसील रोड स्थित डालमिया कॉलोनी में सागर इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर क्लासेज का उद्घाटन श्याम राघवेन्द्र डिग्री कॉलेज के संस्थापक श्री राघवेन्द्र सिंह परिहार ने फीता काट कर किया इस दौरान कार्यकम में आए मुख्य अतिथि डॉक्टर शिवा पस्तोर, डॉक्टर अमित सेन, आईपीएल प्लेयर कार्तिक शर्मा का स्वागत बेच व फूलमाला के साथ किया गया। आईपीएल प्लेयर कार्तिक शर्मा ने कहा कि हमे खेल के साथ साथ शिक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि शिक्षा जीवन का अनमोल रतन है इसके बिना जीवन अधूरा रह जाता है शिक्षा के माध्यम से ही विकास का मार्ग खुलता है व कार्यकम का संचालन संस्था के निर्देशक दया सागर ने किया उन्होंने आगे कहा कि बड़े शहरों की तरह यहां व्यवस्था की गई है। दक्ष व योग्य शिक्षक तथा नई शिक्षा प्रणाली के माध्यम से छात्र छात्राओं को कृषि शिक्षा की तेयारी कराई जायेगी, आर्थिक रूप से कम जोर बच्चे पैसों के अभाव के कारण बाहर जाकर तैयारी नहीं कर पाते थे अब उन सभी बच्चों के लिए एक अच्छा मौका प्रकाशित हुआ है।