*ब्रेकिंग न्यूज टूंडला*
*फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला पुलिस ने नकली शराब फेक्ट्री का किया भंडाफोड़ ,एक आरोपी को मौके से किया गिरफ्तार ,कब्जे से नकली शराब बनाने का सामान ओर एक रायफल के साथ कार और बाइक बरामद की गई*
*पुलिस की हथकड़ियों में जकड़ा पवन पुत्र रक्षपाल है ,थाना टूंडला पुलिस ने नकली शराब फेक्ट्री संचालित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है ,आपको बता दे थाना टूंडला के गाव अनवारा में नकली शराब फैक्ट्री पर पुलिस छापामार कार्यवाही की है पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली शराब बनाने के उपकरण और सामान बरामद किया है ,पुलिस की मॉने तो पकड़े गया आरोपी नकली शराब को बनाकर पंचायत चुनाव में खपत कर रहा था ,दो आरोपी मौके से फरार बताए जा रहे है ,अब पुलिस गिरोह के अन्य साथियों की गिरफ्तारी में जुट गई है*
*रिपोर्ट संजय कुशवाहा के साथ जावेद अली फिरोजाबाद*