*ब्लड फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन प्रयागराज उत्तर प्रदेश का छठवां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ*
प्रयागराज एएमए ब्लड बैंक , बेली रोड प्रयागराज में छठवां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड फॉर ह्यूमानिटी फाउंडेशन के मुखिया श्री संजीव कुमार चावला जी ने किया। पिछले 5 वर्षों से संजीव चावला जी इसी तरह से रक्तदान शिविर करवाते चले आ रहें हैं l
रक्तदान शिविर में आए हुए महिलाओं व पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर स्वैच्छिक रक्तदान किया।
सभी रक्तदान करने वालों को ब्लड फॉर ह्यूमैनिटी के साथियों ने प्रोत्साहित किया और तमाम युवा वर्गों व मीडिया कर्मियों के जरिए अपील करने के लिए कहा ज्यादा से ज्यादा लोग इस रक्तदान मुहिम का हिस्सा बने ताकि आपके इस रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाई जा सके ।
ब्लड फॉर ह्यूमानिटी फाउंडेशन के संस्थापक संजीव कुमार चावला जी पिछले 7 वर्षों से मुहिम का हिस्सा बने हुए हैं और लोगों से संपर्क कर उन्हें अपने फाउंडेशन में जोड़ने का काम करते हैं।
बड़ी बात तो यह है कि टीम ब्लड फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन सिर्फ एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए चल रहा हैl
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इनके रक्तदाता है जरूरतमंदों को सही समय पर ब्लड मुहैया हो सके उनके मांगे गए ब्लड ग्रुप के अनुसार इसलिए इन्होंने इस मुहिम को छेड़ा है ताकि इस मुहिम के जरिए लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो सके l
उन्होंने अपनी संस्था के बारे में बताया कि हमारी संस्था पिछले कई वर्षों से लोगों को निस्वार्थ भावना से निशुल्क रूप में ब्लड उपलब्ध कराती चली आ रही हैl
लगभग इनके संस्था में 5,000 से ऊपर लोग जुड़े हुए हैं जो प्रदेश के अन्य अन्य जिलों में हैं
ब्लड फ़ॉर ह्यूमानिटी फाउंडेशन ऐसे परिवार के लिए खड़ा है जिसमें कोई रिश्तेदार नातेदार जरूरत पड़ने पर काम नहीं आता।
इस कोरोना महामारी कॉल 2020 में इन्होंने 127 लोगों को रक्त उपलब्ध कराया जिनके परिवार में कोई ब्लड देने वाला नहीं था l
आगे भी इनका प्रयास यही है कि आने वाले कठिन वक्त में लोगों को ब्लड के लिए परेशान ना होना पड़े । इसीलिए स्वैच्छिक रक्तदान की मुहिम हमेशा चलाते रहेंगे ।
इस अवसर पर और इस निस्वार्थ मुहिम में निम्न सक्रिय साथियों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण रही
ब्लड फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के संस्थापक श्री संजीव कुमार चावला जी , इमरान अहमद, गुरविंदर सिंह, संजय आनंद , संचय आनंद , देवेश त्रिपाठी , पवन गुप्ता, सुरेंद्र मक्कड़ , रोशनी अग्रवाल , भारत हीरानी , ममता द्विवेदी कंचन पांडे कुटुंब वेलफेयर वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष जूही जयसवाल जी, राहुल निषाद, राजकुमार केसरवानी इत्यादि लोग उपस्थित रहे l
🙏🏻
प्रयागराज राज से सलमान अहमद की रिपोर्ट