संवाद योजना अंतर्गत बैठक आयोजित , लाडली बहना की दी जानकारी
विरेंद्र कुमार विश्वकर्मा
पठारी, ज़िला विदिशा- सीएम राइज स्कूल कुरवाई में जन अभियान परिषद विकासखंड स्तरीय संवाद का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित स्वैक्षिक गतिविधियों के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में ब्लाक समन्वयक सीमा भार्गव ने लाडली बहना योजना की विस्तार से चर्चा की एवं 13 मार्च 2023 को जंबूरी मैदान भोपाल में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई । बैठक के माध्यम से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की आगामी कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बलवीर प्रजापति ,चेतराम साहू ,अरुण ठाकुर , प्रीतम भदौरिया,विनय लोधी ,जीवन, मोहर सिंह, अर्जुन सिंह ,अंबिका राजपूत , पूजा भार्गव ,दीपका राजपूत, निधि माझी , मोना साहू सहित नामांकुर संस्थाये, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष , सचिव एवं बीएसडब्ल्यू के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
स्वयंसेवी संगठन ग्रामो को पहुंचाएं लाभ
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित ब्लॉक समन्वयक सीमा भार्गव द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि जन जन के विश्वास के साथ लोगों को जोड़कर स्वाभिमान स्वावलंबी का आत्म निर्भरता के बीज उगाकर शासन की योजनाओं को स्वयंसेवी संगठनों द्वारा प्रभावी रूप से ग्रामो में लाभ पहुंचाना ही जन अभियान परिषद का मुख्य उद्देश्य है।