भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने आगामी निकाय चुनाव के लिये की बैठक
बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी अनुसुचित जाति मोर्चा भाजपा की एक बैठक मौहल्ला डाम कालोनी वाल्मीकि वस्ती में हुई जिसमें जिला उपाध्यक्ष अनुसुचित जाति मोर्चा भाजपा प्रेम नरेश वाल्मीकि ने कहा कि भाजपा ही दलित समाज कि सच्ची हितेशी है, हमें निकाय चुनाव में अभी से जुटजाना है, उन्होंने केंद्र वा राज्य सरकार कि योजनाओ के वारे में विस्तार से जानकारी दी, इस अवसर पर, अमित सागर नगर अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा,जानू चौहान वाल्मीकि, सुनीत विशोर वाल्मीकि, विशाल वाल्मीकि, सागर,सौरभ, आदेश निखिल, लक्ष्मण राठौर, संजय चौहान अमानत रज़ा आदि उपस्थित रहे
उस्मान रज़ा की रिपोर्ट