*लोकेशन। जिला महोबा*
*ब्यूरो चीफ- इंद्रजीत सिंह बुंदेला*
*फूड इंस्पेक्टर और उपजिलाधिकारी द्वारा मारागया छापा*
महोबा जिले चरखारी तहशील में फूड इंस्पेक्टर की अचानक छापेमारी से व्यापारियों में हलचल पैदा हो गई । एस.डी.एम. श्वेता पांडे व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने दुकानों पर जाकर खाद्य सामग्रियों के सैंपल भरे , बाजार में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी की मौजूदगी का समाचार पाते ही व्यापरियों अपनी-अपनी दुकानों पर सावधानी से मिठाइयाँ बेची आपको बता दे कि होली के त्यौहार के मद्देनजर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मिलावटखोरों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिससे मिलावटी वाला नकली सामान खाकर लोग बीमार न पड़े । इसी कारण खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आज अचानक बिना किसी को सूचना दिए बाजार पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है।