प्रेस नोट
जनपद सीतापुर
*‼️15,000/- रुपये का इनामिया गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार‼️*
दिनांक -02.03.2023
पुलिस अधीक्षक श्री घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवम् वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के क्रम में दिनांक 02.03.23 को अपर पुलिस अधीक्षक “दक्षिणी” के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महोली के नेतृत्व में थाना इ0सु0पुर पुलिस टीम द्वारा थाना महोली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 01/23 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 15,000/- रुपये के इनामिया अभियुक्त मोहम्मद नईम पुत्र मोहम्मद वसीम निवासी हाल पता ग्राम मिश्रीपुर कुर्सी रोड थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ व मूल पता मोहल्ला नयागांव लाइपार आजादनगर हरथला थाना सिविल लाइन जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त शातिर अपराधी हैं, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी चोरी/नकबजनी जैसे आपराधिक कृत्यो के संबंध में कई अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त करीब दो माह से वांछित चल रहा था, जिसकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त पर 15,000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
• मोहम्मद नईम पुत्र मोहम्मद वसीम निवासी हाल पता ग्राम मिश्रीपुर कुर्सी रोड थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ व मूल पता मोहल्ला नयागांव लाइपार आजादनगर हरथला थाना सिविल लाइन जनपद मुरादाबाद।
पंजीकृत अभियोगः-
• मु0अ0सं0 01/23 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना महोली सीतापुर।
पुलिस टीम थाना इ0सु0पुर –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री मनीष सिंह
2. उ0नि0 श्री बाबू खां
3. का0 अश्वनी त्यागी
4. का0 नितिन कुमार
अपराधिक इतिहास अभियुक्त मोहम्मद नईम उपरोक्त –
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 282/22 380/411 भादवि महोली सीतापुर
2 283/22 457/380/411भादवि महोली सीतापुर
3 308/22 380/411 भादवि महोली सीतापुर
4 321/22 457/380/411भादवि महोली सीतापुर
5 01/23 2/3 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट महोली सीतापुर Tah reporter Rohit