लोकेशन- खरेला/महोबा
रिपोर्टर- प्रदीप भदौरिया
मो० 9936096501
*थाना खरेला पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगा रहे जुआ खेल रहे 07 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-*
पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर जनपद में अवैध रुप से संचालित जुआ/सट्टा में लिप्त अपराधियों की चेकिंग/गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में दिनांक 24.02.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री आर0के0 गौतम व क्षेत्राधिकारी चरखारी श्री अजय कुमार अग्रवाल के निकट पर्येक्षण में थाना खरेला थानाध्यक्ष श्री यज्ञनारायण भार्गव द्वारा गठित की गयी उ0नि0 दिनेश कुमार यादव व उ0नि0 अजयपाल सिंह मय हमराह कर्मचारी गणों के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगा जुआ खेल रहे 07 नफर अभियुक्त क्रमशः 1. प्रीतम राजपूत पुत्र सुरेन्द्र राजपूत उम्र 21 वर्ष 2. नीरज राजपूत पुत्र सुरेन्द्र सिंह उम्र 20 वर्ष 3. हलकुट्टा राजपूत पुत्र जयप्रकाश उम्र 47 वर्ष निवासी गण ग्राम जरौली थाना खरेला जिला महोबा 4. सतीश राजपूत पुत्र महिपत उम्र 29 वर्ष 5. अरविन्द राजपूत पुत्र लखन सिंह उम्र 29 वर्ष 6. प्रकाश राजपूत पुत्र बाबूलाल उम्र 50 वर्ष निवासी गण ग्राम दमदमा थाना खरेला जिला महोबा 7. बबलू राजपूत पुत्र आशाराम उम्र 32 वर्ष नि0 ग्राम किड़ारी थाना कोतवाली महोबा जनपद महोबा हाल पता ग्राम जरौली थाना खरेला जिला महोबा को घटनास्थल ग्राम जरौली थाना खरेला के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा 19/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. उ0नि0 दिनेश कुमार यादव 2. उ0नि0 अजयपाल सिंह
3. सिपाही दिनेश कुमार 4. सिपाही रोहित कुमार ,
5. सिपाही चन्दन सिंह 6. सिपाही राहुल
पुलिस धर पकड़ मौके पर बरामदगी,मालफड़ – 2900 रुपये , जामा तलाशी 1950 रुपये व 52 अदद ताश पत्ते