*लोकेशन। एरच झांसी*
*ब्यूरो चीफ-राजीव परमार*
*दिनांक 26 फरवरी 2023*
*उप जिलाधिकारी गरौठा एवं खनन टीम की बालू माफियाओं के खिलाफ संयुक्त कार्रवाईह
तहसील गरौठा में हो रहे निरंतर अवैध खनन को लेकर आज उप जिलाधिकारी गरौठा को दूरभाष पर प्राप्त शिकायत के अनुसार शनिवार को एसडीएम गरौठा के नेतृत्व में राजस्व, खनन और थाना एरच पुलिस की संयुक्त टीम ने एरच क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ढिकौली में बेतवा नदी तल का औचक निरीक्षण करने पहुंची। मौके पर किसी भी व्यक्ति को खनन करते हुए नहीं पाया गया टीम के पहुंचने से पहले बालू माफिया वहां से रफूचक्कर हो गए किंतु बेतवा नदी तल पर ग्राम ढिकोली में बालू मोरम का अवैध खनन किए जाने के चिन्ह पाए गए। साथ ही नदी तट से लगभग 300 मीटर दूर एक टीले के पीछे तीन पोकलैंड मशीन और एक जेसीबी मशीन खड़ी पाई गई। स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मशीनें ढिकोली बेतवा तल से अवैध खनन करने के लिए यहां लाई गई हैं। उक्त चारों मशीनों को पुलिस थाना एरच जिला झांसी की अभिरक्षा के सुपुर्द कर दिया गया है और मशीनों की निगरानी हेतु खनिज विभाग के दो होमगार्ड तैनात कर दिए गए हैं। अब देखना यह है कि तहसील मुख्यालय पर बैठे उच्च अधिकारी बालू माफियाओं पर क्या कार्रवाई करते हैं।