अमेठी- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बुधवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन-2023 को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के लिए नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर समस्त तैयारियां का समय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन-2023 का मतदान जनपद के 13 मतदान केंद्रों पर कराया जाएगा जिसके लिए समस्त विकासखंडों के क्षेत्र पंचायत कार्यालय को मतदान स्थल बनाया गया है। उन्होंने मतदान स्थल पर समस्त मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, रैम्प, फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित खंड विकास अधिकारियों को दिए, इसके साथ ही कोविड-19 के दृष्टिगत सभी बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग हेतु 2 गज की दूरी पर गोला बनाने व सभी मतदान केंद्रों पर कोविड हेल्प डेस्क के साथ ही वहां पर मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 6544 मतदाता हैं जिनमें 4219 पुरुष तथा 2325 महिला मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि मतदान 30 जनवरी 2023 को संपन्न कराया जाएगा जिसके लिए 29 जनवरी को पोलिंग पार्टियां कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना की जाएंगी, उससे पूर्व पोलिंग पार्टियों की ट्रेनिंग करा लिया जाए, जिससे मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। बैठक में जिलाधिकारी ने चुनाव के दृष्टिगत एआरटीओ को वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिला पंचायत राज अधिकारी को सभी मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अधिकारियों को चुनाव को लेकर जो भी दायित्व सौपें गए हैं वह पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य करते हुए चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं लापरवाही करने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विमलेंदु शेखर, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी/खंड विकास अधिकारी, नोडल/सहायक नोडल अधिकारी सहित जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।
रिपोर्टर…………
कुलदीप सिंह
अमेठी , उत्तर – प्रदेश
मो० नं०-9415919262